= राज्यपाल के कैची मंदिर पहुंचने पर पुलिस ने बंद कराया बाजार
= कांग्रेसी नेता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
(((हेमंत साह/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))

सोमवार को प्रदेश की राज्यपाल के कैंची धाम मंदिर में पहुंचने पर एकाएक बाजार बंद कराए जाने पर कांग्रेसी नेता ने रोष जताया। कहा कि राज्यपाल मंदिर गई पर पुलिस ने व्यापारियों की दुकानें बंद करा दी । कांग्रेसी नेता ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य कैंची धाम पहुंची। करीब आधा घंटा मंदिर में पूजा अर्चना के बाद राज्यपाल नैनीताल को रवाना हो गई। कांग्रेसी नेता भुवन तिवारी का आरोप है कि राज्यपाल के मंदिर के पहुंचने से पूर्व ही पुलिस ने कैंची बाजार को पूर्णत : बंद करा दिया जिससे व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेसी नेता ने सवाल उठाया कि राज्यपाल ने मंदिर में पूजा अर्चना की और मंदिर में माथा टेका पर व्यापारियों की दुकाने क्यों बंद करा दी गई। दुकानें बंद कराए जाने से पर्यटकों को भी परेशानी उठानी पड़ी। कांग्रेसी नेता ने दो टूक चेतावनी दी कि व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साफ कहा कि मनमाना रवैया अपनाया गया तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।