🔳डेढ़ घंटे तक दोनों वाहन चालक करते रहे बहस
🔳पुलिस की फटकार के बाद बामुश्किल मामला हुआ शांत
🔳बस व कार सवार यात्रियों को करना पड़ा परेशानी का सामना
🔳दोनों वाहनों के गंतव्य को रवाना होने के बाद यात्रियों ने ली राहत की सांस

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

खैरना बाजार क्षेत्र में कैमू बस व यात्री से भरी कार में टक्कर होने से हड़कंप मच गया। गनीमत रही की कोई चोटिल नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया। दुर्घटना के बाद दोनों वाहनों के चालकों में तीखी बहस हो गई। दोनों एक दूसरे की गलती बताकर बहस करते रहे। बस व कार में सवार यात्रियों को डेढ़ घंटे तक परेशानी का सामना करना पड़ा। खैरना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की चेतावनी दी तब जाकर दोनों वाहनों के चालक बामुश्किल यात्रियों को लेकर गंतव्य को रवाना हुए।

बेडिजूला(नैनीताल) निवासी राजेंद्र सिंह गुरुवार को बागेश्वर से कैमू बस यूके01पीए 0201 में 27 यात्रियों को लेकर हल्द्वानी की ओर रवाना हुआ। राजेंद्र अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर खैरना बाजार के नजदीक पहुंचा ही था की विपरित दिशा से आ रही कार यूके 04 टीबी 5812 से बस की टक्कर हो गई। बाजार क्षेत्र में दो वाहनों की टक्कर से अफरा तफरी मच गई। गनीमत रही की दोनों वाहनों में सवार यात्री बाल बाल बच गए और बड़ी घटना टल गई। दुर्घटना के बाद बस चालक राजेंद्र व कार चालक प्रदीप में तीखी बहस हो गई। दोनों वाहन चालक एक दूसरे की गलती बताकर वाहनों में हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए वाद विवाद करने लगे। स्थानीय लोगों ने बीच बचाव किया पर दोनो एक दूसरे की गलती बताने में जुटे रहे। बस व कार में सवार यात्री करीब डेढ़ घंटे तक परेशान रहे। सूचना पर मौके पर पहुंची खैरना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। दोनों को कार्रवाई की चेतावनी दी तब जाकर बामुश्किल मामला शांत हुआ। वाहनों के गंतव्य की ओर रवाना होने के बाद यात्रियों ने भी राहत की सांस ली। पुलिस टीम ने यातायात भी सुचारु करवाया।