= पिछले कुछ समय से थे बीमार हल्द्वानी में ली अंतिम सांस
= अंतिम इच्छा के अनुसार शिप्रा व कोसी नदी के संगम तट पर हुआ अंतिम संस्कार
= राजनीतिक गैर राजनीतिक तथा व्यापारिक संगठनों ने जताया शोक

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

क्षेत्र के खांटी कांग्रेसी नेता तथा पूर्व ग्राम प्रधान का निधन हो गया। क्षेत्र के विभिन्न राजनीतिक, गैर राजनीतिक तथा व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
क्षेत्र के पूर्व ग्राम प्रधान तथा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शंकर नाथ गोस्वामी (83) पुत्र स्वर्गीय खीम नाथ का मंगलवार देर शाम निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ थे। बीते रोज तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें डा. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले गए जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बुधवार को उत्तरवाहिनी शिप्रा व कोसी नदी के तट पर उनकी अंतिम इच्छा अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके बेटे प्रकाश नाथ गोस्वामी ने मुखाग्नि दी। पूर्व में ग्राम प्रधान रहे स्वर्गीय शंकर नाथ गोस्वामी ने क्षेत्र हित के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए। क्षेत्र की समस्याओं के समाधान को समय-समय पर आवाज उठाते रहे। उनके निधन पर क्षेत्र के व्यापारिक संगठनों के साथ ही राजनीतिक तथा गैर राजनैतिक संगठनों से जुड़े लोगों ने शोक व्यक्त किया है।