= बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर गांवों में होगी तैनाती
= लोहाली गांव में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने संभाली कमान
= अब गांवों में ही मिल सकेगा उपचार
= गंभीर रूप से बीमार मरीजो को किया जाएगा गरमपानी व बेतालघाट अस्पताल रेफर

(((ब्यूरो चीफ विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद/भीम बिष्ट/सुनील मेहरा की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के सुदूर गांवों के लोगों को अब छोटी-छोटी बीमारियों के लिए दूरदराज रुख नहीं करना पड़ेगा बल्कि मरीजों को गांव में ही प्राथमिक उपचार मिल सकेगा। गंभीर बीमारी होने पर उपचार के लिए ही सीएचसी गरमपानी रेफर किया जाएगा। पहले पहले चरण में बेतालघाट ब्लॉक के पांच उप केंद्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की तैनाती होगी। लोहाली क्षेत्र में बकायदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने जिम्मेदारी संभाल ली है।
बेतालघाट ब्लॉक के मल्ली सेठी, रातीघाट, थापली, चंद्रकोट तथा लोहाली गांव के लोगों को अब गांवों में ही छोटी-छोटी बीमारियों का उपचार मिल सकेगा वहीं गैर संक्रामक रोगों की भी जांच होगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पहले चरण में बेतालघाट के पांच गांवों में सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गांव में बने उप केंद्रों में तैनात होंगे। लोहाली गांव में बकायदा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के तौर पर प्रिती पांडे ने जिम्मेदारी भी संभाल ली है। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी गांवों के लोगों को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराएंगे वहीं गंभीर बीमारी की पुष्टि होने पर समय पर सीएचसी गरमपानी व बेतालघाट को रेफर करेंगे। रोजाना की रिपोर्ट चिकित्सा प्रभारी को उपलब्ध कराई जाएगी। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार समुचित दवाइयां व अन्य सामग्री गांव में स्थित उप केंद्रों में उपलब्ध कराई जाएंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी की तैनाती होने पर गांव में ही लोगों को प्राथमिक उपचार मिलेगा तथा दूर दराज रुख नहीं करना पड़ेगा।