🔳सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत किया गया आह्वान
🔳नौगांव संकुल में हुआ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम
🔳शिक्षक अभिभावक संघ व विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों ने किया प्रतिभाग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

संकुल संसाधन केंद्र नौगांव में सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विद्यालय प्रबंधन समिति समितियों को अधिकारों की जानकारी दी गई। विद्यार्थियों को लाभान्वित किए जाने को संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। संकुल समन्वयक योगेश चंद्र ने विद्यालयों के विकास को मिलजुल कार्य करने का आह्वान किया।
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे नौगांव संकुल के तहत आने वाले विद्यालयों के प्रधानाचार्यों, विद्यालय प्रबंधन तथा शिक्षक अभिभावक संघ समिति के सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ नोडल अधिकारी व जीआइसी नौगांव के प्रधानाचार्य संतोष कुमार बुधलाकोटी ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नोडल अधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताया की परस्पर समन्वय व तालमेल से विद्यालयों के विकास को कार्य किया जाना चाहिए। संकुल समन्वयक योगेश चंद्र ने समितियों को उनके अधिकारों की जानकारी दी। शिक्षा विभाग से संचालित योजनाओं के बारे में बताया। मास्टर ट्रेनर शिव दत्त पांडे ने कार्यक्रम की रुपरेखा बताई। मास्टर ट्रेनर ने समिति अध्यक्ष व सदस्यों को समितियों के कार्यकाल, उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कई विद्यालयों के समिति अध्यक्ष व प्रधानाचार्य मौजूद रहे।