🔳रतौडा़ के खेल मैदान पर शहीद के स्वजनों ने किया शुभारंभ
🔳बीसीसी सौड व अमेल ने जीते अपने अपने मुकाबले
🔳आसपास के गांवों से सैकड़ों खेलप्रेमी पहुंचे रतौडा़

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

शहीद खेम चंद्र डौर्बी क्रिकेट चैंपियनशिप के आठवें संस्करण का रंगारंग आगाज हो गया। उद्घाटन मुकाबले में बीसीसी सौड की टीम ने जाख इलेवन की टीम को रोमांचक मुकाबले में चार रन से हरा दिया।विजेता टीम के विजय मैन ऑफ द मैच चुने गए। दूसरे मुकाबले में अमेल स्टार्स की टीम ने शानदार जीत दर्ज की।

रतौडा़ स्थित खेल मैदान में शहीद खेम चंद्र डौर्बी क्रिकेट चैम्पियनशिप का शुभारंभ शहीद की विरांगना पत्नी प्रेमा डौर्बी व माता भावना देवी, पिता लीलाधर व भाई रंजन डौर्बी ने संयुक्त रुप से किया। शहीद खेम चंद्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल मैदान पर खेल भावना का परिचय देने का आह्वान किया। चैम्पियनशिप का उद्घाटन मुकाबला बीसीसी सौड व जाख इलेवन के मध्य खेला गया। जाख की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। सौड की टीम के बल्लेबाजों ने निर्धारित दस ओवर में अपनी टीम के लिए 110 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जाख इलेवन की टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 106 रन ही बना सकी। सौड की टीम ने महज चार से मुकाबला जीत लिया। विजय मैन ऑफ द मैच चुने गए। दूसरा मुकाबला अमेल व छियोडी़ की टीम के बीच खेला गया। अमेल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी छियोडी़ की टीम महज 69 रन ही बना सकी। 24 रन तथा तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को आउट करने पर गौतम मैन ऑफ द चुने गए। इस दौरान समिति अध्यक्ष किशोर दरमाल, मदन सिंह दरमाल, भुवन सिंह, गोपाल सिंह, मोहित, जीवन सिंह आदि मौजूद रहे।