🔳नकुवा बुबू मंदिर में पूजा अर्चना कर दिर्घायु को हुई प्रार्थना
🔳सीएचसी में मरीजों को किया गया फल वितरण
🔳बेतालघाट में धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की पत्नी के जन्मदिन पर जरुरतमंदों को कंबल वितरित किए। नकुवा बुबू मंदिर में पूजा अर्चना कर सीएम की पत्नी के दीर्घायु होने की प्रार्थना की। बाद में मिष्ठान वितरण भी किया गया।
शुक्रवार को बेतालघाट में सीएम की पत्नी गीता धामी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम संयोजक तारा भंडारी व भाजपा कार्यकर्ताओं ने केक काट मिष्ठान वितरित किया। जरुरतमंदों को कंबल वितरित किए गए। नकुवा बुबू मंदिर में पूजा अर्चना कर सीएम की पत्नी के उत्तम स्वास्थ्य व दिर्घायु होने को प्रार्थना की गई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को फल भी वितरित किए गए। इस दौरान हरीश पांडे, पंकज जोशी, कीर्ति बल्लभ जोशी, जीवन सिंह बोहरा, राम सिंह जलाल, महेंद्र सिंह, मदन नाथ गोस्वामी, शंकर नाथ, विमला नेगी, राधा जलाल, नीमा बोहरा, श्यामा देवी, दीपक रैखाडी, प्रेम प्रकाश, पंकज बिष्ट, आंनद सिंह जलाल, कीर्तिबल्लभ भंडारी आदि मौजूद रहे।