◼️ समस्याओं के समाधान की उठाई मांग
◼️ देहरादून में सीएम से मिला बेतालघाट के भाजपा कार्यकर्ताओं का शिष्टमंडल
◼️ सीएम ने दिलाया सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट के भाजपा कार्यकर्ताओं ने देहरादून में मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बेतालघाट की समस्याओं की ओर सीएम का ध्यान खींचा। कार्यकर्ताओं ने समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी कार्यकर्ताओं को सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला मंत्री तारा भंडारी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से भेंट की सीएम को ज्ञापन सौंप बेतालघाट क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। भाजयुमो जिला मंत्री तारा भंडारी ने बेतालघाट क्षेत्र में पॉलिटेक्निक संस्थान स्थापित करने, अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती, राजीव गांधी अभिनव विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश शुरू कराने, आईटीआई में फिटर की तैनाती समेत अन्य ट्रेड शुरू कराने तथा खेम डौर्बी राजकीय महाविद्यालय में एमए, बीएससी तथा बीकॉम की कक्षाएं संचालित कराने की मांग उठाई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि समस्याओं के समाधान से बेतालघाट क्षेत्र के वाशिंदे लाभान्वित हो सकेंगे। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कार्यकर्ताओं को सकारात्मक कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इस दौरान विधायक नैनीताल सरिता आर्या, मनोज पडलिया लिया आदि मौजूद रहे।