◼️विधायक के नेतृत्व में मुख्यमंत्री से मिला प्रधानो का शिष्टमंडल
◼️ विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले नैनीताल जनपद को जोड़ने की उठाई मांग

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

प्रदेश सरकार की ग्रामीण उद्यम वर्ग वृद्धि परियोजना में नैनीताल जनपद को शामिल किए जाने की मांग को लेकर बेतालघाट ग्राम प्रधान संगठन का शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिला। प्रदेश सीएम को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंप अन्य जनपदों के साथ ही नैनीताल जनपद को जोड़ने की पुरजोर मांग उठाई है। बताया है कि यदि योजना से जनपद को जोड़ा जाएगा तो ग्रामीण क्षेत्र भी लाभान्वित हो सकेंगे।
प्रदेश सरकार के सौ दिन पूरे होने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य में ग्रामीण उद्यम वृद्धि परियोजना का शुभारंभ किया। प्रदेश के नौ जनपदों को योजना से जोड़ा गया पर नैनीताल जनपद को योजना विहीन कर दिया गया है जिससे पंचायत प्रतिनिधि निराश हो गए। विधायक नैनीताल सरिता आर्या के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों का शिष्टमंडल देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। प्रधानो ने कहा की नौ जनपदों को योजना से लाभान्वित किया गया पर नैनीताल जनपद के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है जो ठीक नहीं है। ग्राम प्रधानों ने मुख्यमंत्री को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंप योजना से नैनीताल जनपद को जोड़ने की मांग उठाई। कहा है कि योजना से विपरीत भौगोलिक परिस्थिति वाले नैनीताल जनपद को भी लाभ मिलना चाहिऐ। सौतेला व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान बेतालघाट ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज पडलिया, तारा भंडारी, कैलाश चंद्र, प्रेम नाथ गोस्वामी, ललित मोहन, अर्जुन सिंह, रोहित तिवारी, संजय बिष्ट, पंकज जोशी, जगमोहन जलाल,त्रिलोक शाही आदि मौजूद रहे।