🔳प्रभारी प्रधानाचार्यो के प्रभार छोड़ने से खड़ा हुआ संकट
🔳दो प्रधानाचार्यो पर 17 विद्यालयों का जिम्मा होने से व्यवस्था हुई प्रभावित
🔳बीईओ ने किया जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने का दावा

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में शिक्षा व्यवस्था चरमराने के साथ ही अब अन्य व्यवस्थाओं पर भी संकट खड़ा होने लगा है। गांवों में स्थित 17 विद्यालयों में नौनिहालों के लिए भोजन व्यवस्था संभालने वाली भोजन माताओं व सहायिकाओं को ही वेतन के लाले पड़ गए हैं। खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह के अनुसार जल्द ही वेतन वितरण की व्यवस्था दुरुस्त कर दी जाएगी।

गांवों में स्थित विद्यालय शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। महत्वपूर्ण विषयों के प्रवक्ताओं की कमी से नौनिहालों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है। बीते दिनों करीब 17 विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाचार्यो की जिम्मेदारी निभा रहे शिक्षकों के प्रभार छोड़ने के बाद स्थिति और ज्यादा बिगड़ने लगी है। हालांकि शिक्षा विभाग ने दो प्रधानाचार्यो को 17 विद्यालयों की जिम्मेदारी सौंप इतिश्री कर डाली है। अब सभी 17 विद्यालयों में तैनात भोजन माताओं के वेतन पर भी संकट खड़ा हो गया है। पूर्व में प्रधानाचार्यो की जिम्मेदारी संभाल रहे शिक्षकों के हस्ताक्षर से वेतन आहरण की व्यवस्था थी पर अब नए प्रधानाचार्यो के जिम्मेदारी संभालने से व्यवस्था गड़बड़ा गई है। वेतन न मिलने से भोजन माताओं व सहायिकाओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भोजन माताओं ने जल्द व्यवस्था में सुधार किए जाने की मांग उठाई है। खंड शिक्षा अधिकारी तारा सिंह के अनुसार जल्द ही व्यवस्था में सुधार कर लिया जाएगा। कर्मचारियों को भोजन माताओं के वेतन उपलब्ध कराने के लिए दिशा निर्देश दिए जाएंगे।