◼️जीआइसी बेतालघाट जागरूकता पखवाड़ा के तहत हुए विभिन्न कार्यक्रम
◼️ जल जनित रोगों से बचाव की दी गई जानकारी
◼️गांवों में साफ सफाई अभियान को जागरूकता अभियान तेज करने का किया गया आह्वान
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट स्थित जीआइसी में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। विजेताओं को सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने जल जनित रोगों से बचाव की जानकारी के साथ ही गांव गांव जागरूकता अभियान तेज करने का आह्वान किया।
विद्यालय परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत चित्रकला, स्लोगन, निबंध, सुलेख आदि प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिताओं में पहले, दूसरे व तीसरे पायदान पर रहने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षक मोहन लाल ने साफ-सफाई, अध्यापक संजय शर्मा ने जल जनित रोगों से बचाव की जानकारी दी। एमपी सिंह ने कहा कि स्वच्छ पानी के इस्तेमाल से तमाम रोगों से बचा जा सकता है। उन्होंने विद्यार्थियों से लोगों को पानी बचाने के लिए भी जागरूक करने की बात कही। शिक्षक व कवि राजकुमार भंडारी ने स्वच्छता जागरूकता गीत के माध्यम से सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उन्मूलन तथा गांवों को साफ सुथरा रखने की अपील की। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य दिनेश चंद्र उपाध्याय ने मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि साफ-सफाई की शुरुआत घर से ही शुरू करनी होगी। इस दौरान दीप चंद त्रिपाठी, अल्ताफ शाह, प्रमोद प्रकाश, कुसुम पाल, राजपाल सिंह, सत्यदेव, अमिता जोशी, सीबी किंकर आदि मौजूद रहे।