◾ गंदगी से उठ रही दुर्गंध से जीना हुआ मुहाल
◾ मुख्य सड़क पर फैली गंदगी से राहगीर परेशान
◾ जिला पंचायत से गंदगी निस्तारण को ठोस उपाय करने की मांग

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

स्वच्छ भारत अभियान के लाख दावे किए जाएं पर बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में ही बजबजा रही गंदगी स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा रही है। पंत गधेरे के समीप फैली गंदगी से उठ रही दुर्गंध से आवाजाही करने वाले लोग परेशान हैं। बावजूद निस्तारण की व्यवस्था नहीं की जा रही।
बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र में गंदगी मुंह चढ़ा रही है। पंत गधेरे के समीप गंदगी का अंबार लगा हुआ है। गंदगी से उठ रही दुर्गंध से आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही संक्रामक बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। मुख्य मार्ग में फैली गंदगी से क्षेत्र की छवि भी धूमिल हो रही है लगातार स्वच्छ भारत अभियान को जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं समय-समय पर ब्लॉक मुख्यालय में भी कई कार्यक्रम होते हैं पर मुख्यालय स्थित बाजार क्षेत्र में ही गंदगी फैले होने से गलत संदेश जा रहा है। क्षेत्रवासियों ने जिला पंचायत से गंदगी निस्तारण को ठोस उपाय किए जाने तथा बाजार क्षेत्र में कूड़ेदान स्थापित किए जाने की मांग उठाई है।