🔳 बीच बाजार नाली में बह रही गंदगी बंया कर रही दावों की हकीकत
🔳 मेले की व्यवस्थाएं जांचने निकले जिम्मेदारों को भी नहीं दिख रही गंदगी
🔳 पर्यटकों व श्रद्धालुओं में जा रहा गलत संदेश
(((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुप्रसिद्ध कैंची क्षेत्र में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। कल यानी शनिवार को स्थापना दिवस पर भी लाखों बाबा भक्ति कैंची धाम पहुंचेंगे।पर कैंची मुख्य बाजार क्षेत्र में बजबजा रही गंदगी की ओर ध्यान न दिए जाने से व्यवस्थाओं को चाक चौबंद किए जाने के दावों की पोल खुल गई है। सुबह से शाम तक मुख्य बाजार क्षेत्र में आवाजाही कर रहे जिम्मेदारों की भी नजर गंदगी की ओर नहीं जा रही। बाजार क्षेत्र में बह रही गंदगी से श्रद्धालुओं व पर्यटकों में गलत संदेश जाना लाजमी है।
हाईवे पर स्थित कैंची बाजार क्षेत्र में बहने वाली नाली में बह रही गंदगी व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। कई दिनों से जिम्मेदार अफसर 15 जून को लगने वाले मेले की तैयारी में जुटे हुए हैं कई व्यवस्थाएं चाक चौबंद भी कर दी गई हैं पर बाजार क्षेत्र में बह रही नाली की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा। नाली से उठ रही दुर्गंध से आवाजाही करने वाले पर्यटक व श्रद्धालु भी परेशान है बावजूद नाली की सफाई तो दूर गड्ढे में इकठ्ठा गंदगी तक का निस्तारण नहीं किया जा सका है।