= रानीखेत खैरना मोटर मार्ग बना चुनावी मार्ग
= गांव के लोग परेशान नेता दे रहे हैं त्योहारों की बधाई

(((दलिप सिंह बिष्ट/हरीश चंद्र/वीरेन्द्र बिष्ट की रिपोर्ट)))

विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सड़के होल्डिंग्स से पटने लगी हैं। लोग स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन तथा अन्य त्योहारों के बहाने लोगों को बधाई देने के साथ ही अपना चेहरा दिखाने की होड़ में है। रानीखेत खैरना मोटर मार्ग इसका जीता जागता उदाहरण बन गया है।
विधानसभा चुनावों के नजदीक आने के साथ ही कई लोग प्रत्याशी की दौड़ में शामिल हो गए हैं इसके लिए बकायदा सड़क किनारे होल्डिंग्स लगाकर लोगों को चेहरा दिखाने की होड़ शुरू हो गई है त्योहारों के बहाने बधाई दी जा रही है बड़े-बड़े होर्डिंग सड़क किनारे लगाए गए हैं रानीखेत खैरना मोटर मार्ग पर जगह-जगह होर्डिंग लगे हुए हैं बड़े-बड़े नेताओं के साथ ही हाथ जोड़े लोग बधाइयां देते नजर आ रहे हैं। पुराने चेहरों के साथ ही अब नए नए चेहरे भी होल्डिंग की मदद से दौड़ में होने का दावा कर रहे हैं। क्षेत्र के लोग भी होल्डिंग्स पर खूब तंज कस रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि समस्याओं के समाधान को कभी भी बढ़-चढ़कर भागीदारी नहीं हुई अब बड़े-बड़े होल्डिंग्स के जरिए बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है क्षेत्रवासियों ने पहले जन समस्याओं के समाधान को संघर्ष करने के लिए आगे आने की बात कही है कहा कि जब समस्याओं का समाधान होगा तभी नेताओं को वोट भी दिए जाएंगे। गांव के लोग पेयजल, सड़क आदि तमाम समस्याओं से परेशान है जंगली जानवरों व मौसम की मार ने खेती चौपट कर दी है। पशुपालक भी परेशान है पर कोई सुध लेवा नहीं है स्वास्थ्य सुविधाएं भी ठीक नहीं है जिससे गांव के लोग परेशान हैं पर होल्डिंग्स के जरिए बधाई देने का दौर अभी से शुरु हो गया है। बहरहाल ताज किसके सिर सजेगा यह आने वाला समय बताएगा।