◾ न्याय पंचायत स्तर पर सुराज दिवस के तहत हुआ कार्यक्रम
◾ विभिन्न विभागों के अधिकारी पहुंचे गांव

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

न्याय पंचायत स्तर पर सुराज दिवस पर गांवों में चौपाल लगाई गई। सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई। छडा़ तथा सुयालबाड़ी, बिचखाली आदि गांवों में अधिकारियों ने कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया।
रविवार को सुराज दिवस के तहत छडा़ गांव में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने चौपाल लगाई। गांव में सिंचाई नहर का निर्माण, खेतों में तारबाड़ आदि का मुद्दा जोरशोर से उठा। ग्रामीणों ने समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान नोडल अधिकारी कुंवर रावत, पितांबर आर्या, प्रेम नाथ गोस्वामी, जया बिष्ट, धन सिंह, हीरा सिंह, शोभा बिष्ट, तुलसी देवी आदि मौजूद रहे। इधर सुयालबाड़ी में ग्राम प्रधान हंसा सुयाल की अध्यक्षता में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। ग्रामीणों ने सीएचसी सुयालबाडी़ में अल्ट्रासाउंड सेवा शुरु करने तथा गांवों के रास्तों को दुरुस्त करने की मांग उठाई। यहां तहसीलदार मनीषा बिष्ट, डा. बीएस जंगपांगी, संजय जोशी, राजेंद्र कुमार, भगवती पांडे आदि रहे। रामगढ़ ब्लॉक के बिचखाली गांव में भी ग्रामीणों ने समस्याओं के समाधान की मांग उठाई। इस दौरान रेनू देवी, पुष्पा नेगी, गिरीश चंद्र, नंद किशोर, गणेश नेगी आदि मौजूद रहे।