◾ विद्यालयों में हुए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
◾ मिष्ठान वितरण कर मेधावियों को किया गया सम्मानित

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

क्षेत्र में बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। मिष्ठान वितरण भी हुआ। आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय में बाल संसद में नौनिहालों ने तमाम मुद्दे उठाए। चाचा नेहरू के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया गया।
बाल दिवस पर आयुष्मान कॉन्वेंट विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर,जीआइसी खैरना समेत विभिन्न विद्यालयों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। वक्ताओं ने नौनिहालों को पंडित जवाहरलाल नेहरू के देश हित में किए गए कार्यों की जानकारी दी। बताया कि बाल दिवस चाचा नेहरू के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। आयुष्मान कान्वेंट विद्यालय में बाल संसद कार्यक्रम हुआ। नौनिहालों ने पलायन, पर्यावरण, भूस्खलन, स्वास्थ्य तथा नशे के दुष्परिणाम संबंधी तमाम मुद्दे उठाए। मुख्य अतिथि दलीप सिंह बोहरा ने नौनिहालों के प्रश्नों का जवाब दिया। बाद में मिष्ठान वितरण भी हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नौनिहालों को सम्मानित भी किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य मुकेश त्रिपाठी, प्रबंधक मीनू त्रिपाठी, उपप्रधानाचार्य देवेंद्र नेगी, संतोष कुमार, सीमा बिष्ट आदि मौजूद रहे।