=अपनी उम्र से ज्यादा पानी ढोने को मजबूर
=गगास पेयजल योजना से आपूर्ति पटरी से उतरी
= ग्रामीणों ने की जल्द व्यवस्था में सुधार की मांग
(((दलीप सिंह नेगी/हरीश कुमार/पंकज भट्ट की रिपोर्ट)))
स्टेट हाईवे पर स्थित जैनोली क्षेत्र व आसपास के गांवों के बाशिंदे पेयजल आपूर्ति चरमराने से परेशान है। प्राकृतिक जल स्रोतों की ओर रुख करना मजबूरी बन चुका है। छोटे-छोटे बच्चे भी पानी ढोने को मजबूर हैं।
जैनोली व आसपास के गांवों को गगास पेयजल योजना से पानी की आपूर्ति की जाती है पर बीते कुछ दिनों से पेयजल आपूर्ति पटरी से उतर गई है। जिस कारण ग्रामीण परेशान है। जनौली समेत पिलखोली, बिलाऊ व आसपास के ग्रामीण भी जैनोली स्थित प्राकृतिक जलस्रोत पर पानी लेने पहुंच रहा है। पानी लेने के बाद सिर पर पानी ढोकर घर तक पहुंचाया जा रहा है जिसमें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मानें तो कई बार व्यवस्था में सुधार को आवाज उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। स्थानीय कुंदन सिंह, राजेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह बिष्ट आदि ने तत्काल पेयजल व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जल्द पेयजल आपूर्ति सुचारू ना हो तो आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। इधर संबंधित विभाग के अवर अभियंता संदीप आर्या से संपर्क साधने की कोशिश की गई पर उनसे संपर्क नहीं हो सका।