🔳एक दर्जन से अधिक केंद्रों में परखी गई व्यवस्थाएं
🔳अभिलेख अपूर्ण व गलत भरने का हुआ खुलासा
🔳सप्ताहभर के भीतर दुरुस्त करने के निर्देश
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के गांवों में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में कई केंद्रों में अभिलेख अपूर्ण व गलत पाए गए। बाल विकास परियोजना अधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। हिलाहवाली पर कार्रवाई की चेतावनी दी।
गुरुवार को बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा सक्सेना की अगुवाई में विभागीय टीम ने गांवों में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। विभागीय टीम ने बेतालघाट ब्लॉक के आंगनबाड़ी केंद्र अमेल प्रथम, द्वितीय, चापड़ प्रथम, द्वितीय, जोशीखोला द्वितीय, हल्द्वीयानी, पटोडी, मल्ली पाली, घिरौली, टगूयूडा, घिरौली समेत एक दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रो में व्यवस्थाएं परखी। सभी आंगनबाड़ी केंद्र खुले मिले। अभिलेखों की जांच की गई। कुछ केंद्रो में अभिलेख अपूर्ण व गलत पाए गए। सीडीपीओ ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका को अभिलेखों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कोताही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई। सप्ताह भर के भीतर अभिलेख दुरुस्त करने को कहा। इस दौरान सुपरवाइजर बीना रावत, चंपा नेगी आदि मौजूद रहे।