◾सप्ताह भर से ठप है क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति
◾बाजार क्षेत्र में व्यवसाय भी हुआ प्रभावित
◾जल्द आपूर्ति सुचारु किए जाने की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित छड़ा क्षेत्र में सप्ताह भर से पेयजल आपूर्ति ठप होने से लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के बाशिंदे हाइवे पर बहने वाले बरसाती नाले का पानी पीने को मजबूर हो चुके हैं। क्षेत्रवासियों ने तत्काल पेयजल आपूर्ति सुचारु किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।
हाइवे पर स्थित छड़ा बाजार क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति ठप हो जाने से बूंद बूंद पानी को हाहाकार मचा हुआ है। दूर-दराज से पानी ढोने के साथ ही हाइवे पर बहने वाले बरसाती नाले के पानी को इस्तेमाल करना मजबूरी बन चुका है। व्यापारियों ने आरोप लगाया है की जल संस्थान मनमाने बिल तो भेज रहा है पर पेयजल आपूर्ति सुचारु करने में अनदेखी पर आमादा है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद व्यवस्था में सुधार नहीं किया जा रहा। लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल आपूर्ति ठप होने व्यापार भी चौपट होता जा रहा है। बावजूद सुध नहीं ली जा रही। व्यापारी नेता दीवान सिह, चंदन सिंह, जीवन सिंह, विरेंद्र सिंह बिष्ट, दिनेश, गौरव , नंदन सिंह, भूपाल सिंह, हीरा सिंह, जीवन सिंह आदि ने जल्द क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारु किए जाने की मांग उठाई है चेतावनी दी है की यदि अनदेखी की गई तो फिर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी।