◼️तमाम गांवों को जोड़ने वाले मोटर मार्ग पर मानव जनित आपदा की तैयारी
◼️ बरसात बड़ी तो कई गुना बढ़ सकता है खतरा
◼️ खुलेआम धड़ल्ले से खदान होने से प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल
◼️सरकार, पुलिस व प्रशासन को दी जा रही खुलेआम चुनौती
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
एक ओर बरसात के मौसम में सरकार चेतावनी जारी कर लोगों को सुरक्षित रहने का आह्वान कर रही है वहीं दूसरी ओर सूरी गडस्यारी मोटर मार्ग में लोडर मशीन की मदद से हरी-भरी पहाड़ियों का सीना चीर पत्थर निकाले जा रहे हैं। भारी-भरकम लोडर मशीन से पहाड़ी का सीना छलनी किए जाने से भविष्य में मानव जनित आपदा का खतरा बढ़ गया है। मोटर मार्ग के अस्तित्व पर भी संकट गहराता जा रहा है। राजस्व उपनिरीक्षक ने तत्काल मौका मुआयना कर कार्रवाई का दावा किया है।
हाईवे से समेत तमाम गांवों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण सूरी गडस्यारी मोटर मार्ग पहले से ही बदहाली का दंश झेल रहा है। गडस्यारी गांव के समीप भारी-भरकम लोडर मशीन से मोटर मार्ग से सटी पहाड़ी पर जगह जगह गहरे जख्म दिए जा रहे हैं धड़ल्ले से दिनदहाड़े ही लोडर मशीन के जरिए हरी भरी पहाड़ी को खोखला किया जा रहा है। मशीन से निकाले जा रहे पत्थरों से पहाड़ी लगातार कमजोर पड़ती जा रही है। भूस्खलन का खतरा भी कई गुना बढ़ चुका है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार मना करने के बावजूद जबरदस्ती की जा रही है। प्रशासन भी कार्रवाई नहीं कर रहा। खुलेआम पहाड़ी से हो रहे खदान से गांवो के लोग भी दहशत में है वही मोटर मार्ग पर भी खतरा बढ़ता ही जा रहा है। ग्रामीणों ने मामले पर तत्काल कार्रवाई किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है। इधर क्षेत्र के राजस्व उपनिरीक्षक कुंदन सिंह कनवाल ने तत्काल निरीक्षण कर मामले में कार्रवाई किए जाने का दावा किया है। राजस्व उपनिरीक्षक के अनुसार पत्थर खदान तथा मशीन इस्तेमाल की कोई अनुमति नहीं दी गई है ।