🔳 वरीयता सूची में जगह बनाने वाले विरेन्द्र 25 व आदित्य 20 हजार रुपये के चैक से सम्मानित
🔳 स्व. करम सिंह बोहरा सरस्वती विद्या मंदिर में हुआ सम्मान समारोह
🔳 वक्ताओं ने कहा मेधावियों ने किया बेतालघाट को गौरवान्वित
🔳 अन्य छात्रों से भी कड़ी मेहनत की दम पर सफलता हासिल करने का आह्वान
[[[[[[[[[[[ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट ]]]]]]]]]]]]]
बेतालघाट स्थित स्व. करम सिंह बोहरा स्मृति सरस्वती विद्या मंदिर में हुए कार्यक्रम में हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। प्रदेश की वरीयता सूची में 22वां स्थान हासिल करने वाले विद्यालय के छात्र विरेन्द्र को 25 तथा दूसरे मेधावि आदित्य को 20 हजार रुपये का चैक सौंपकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा की दोनों मेधावियों ने क्षेत्र तथा विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
गुरुवार को विद्यालय सभागार में हुए कार्यक्रम का शुभारंभ स्व. करम सिंह बोहरा स्मृति न्यास के अध्यक्ष पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी शिव दत्त जोशी व पूर्व दर्जा राज्यमंत्री पीसी गोरखा, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलिप सिंह बोहरा ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समीप दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत के माध्यम से अतिथियों का स्वागत किया। विभिन्न रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों से खूब तालियां बटोरी। न्यास के अध्यक्ष शिव दत्त जोशी ने संरक्षक शिवराज सिंह बोहरा व न्यास से जुड़े पदाधिकारियों के कार्यों की सराहना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य लीलाधर जोशी ने कहा की जब भी न्याय के संरक्षक से विद्यालय हित में कार्यो के लिए कहा जाता है तो वह गंभीरता से विद्यालय हित में कदम बढ़ाते हैं। कार्यक्रम के दौरान हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के छात्र विरेन्द्र तड़ियाल को 25 तथा आदित्य बेलवाल को 20 हजार रुपये का चैक सौंपकर सम्मानित किया गया। पूर्व दर्ज राज्य मंत्री पीसी गोरखा व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिलिप बोहरा ने अन्य विद्यार्थियों से भी दोनों मेधावियों से प्रेरणा लेकर सफ़लता हासिल करने का आह्वान किया। कहा की विरेन्द्र व आदित्य ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। विद्यालय प्रबंधन व शिक्षकों के परिश्रम की भी सराहना की। बाद में मिष्ठान वितरित भी किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप बोहरा, पीएल वर्मा, आंनद बल्लभ पांडे, दामोदर जोशी, आंनद सिंह रावत, केएस जलाल, सीमा तिवारी, नंदी खुल्बे आदि मौजूद रहे।