tikhinazar

= बैठक कर बनाई आंदोलन की रणनीति
= जल्द मांगे पूरी किए जाने की उठाई आवाज

(((महेन्द्र कनवाल/कुबेर सिंह जीना/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे गांवो के सस्ता गल्ला विक्रेता हड़ताल पर डटे हुए हैं। मांगे पूरी होने तक पीछे न हटने का ऐलान किया है। दो टूक चेताया है कि यदि जल्द मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
राजमार्ग से सटे काकड़ीघाट, गडस्यारी, सूरी मटीला, चौना, नावली आदि तमाम गांवों के सस्ता गल्ला विक्रेता सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के बैनर तले हड़ताल पर डटे हुए हैं। काकडीघाट में हुई बैठक में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन समाप्त नहीं होगा। कहा कि पूरे मनोयोग से सस्ता गल्ला विक्रेता कार्य कर रहे हैं बावजूद उनकी सुध नहीं ली जा रही। साफ कहा कि यदि जल्द मांगे पूरी न हुई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। इस दौरान गोपाल सिंह परिहार, पान सिंह, चंदन सिंह, इंदर सिंह, कुंवर सिंह, हीरा सिंह आदि मौजूद रहे।