🔳हाइवे व सैकड़ों गांवों के मध्य में स्थित सीएचसी है महत्वपूर्ण
🔳बेहतर उपचार के अभाव में लोग दूर दराज रुख करने को मजबूर
🔳चिकित्सकों व सुविधाओं की मांग को लेकर लोग होने लगे लामबंद
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर स्थित सीएचसी गरमपानी को सुविधाओं तथा विशेषज्ञ चिकित्सकों से लैस करने की मांग तेज होने लगी है। पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारियों व क्षेत्रवासियों ने सैंकड़ो गांवों के मध्य में स्थित अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती को जरुरी बताया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में आसपास के सैकड़ों गांवों के बाशिंदे निर्भर है। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर होने की वजह से अस्पताल का महत्व काफी अधिक है। विशेषज्ञ चिकित्सकों व सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को हल्द्वानी, रामनगर, बरेली, काशीपुर आदि क्षेत्रों को रुख करना पड़ता है। दुर्घटना के घायलों को भी प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया जाता है। जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुबेर सिंह जीना, विक्रम सिंह बिष्ट, हीरा सिंह, मनीष तिवारी, विरेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह, फिरोज अहमद आदि ने अस्पताल में बाल रोग, स्त्री रोग समेत अन्य विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती व सुविधाओं को जरुरी बताया है ताकि लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके। लोगों ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी से महत्वपूर्ण सीएचसी गरमपानी में सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।