= सुविधा के अभाव में रैफर होते है मरीज
= हाईवे पर दुघर्टनाओं में घायल के इलाज में भी मददगार बनेगी सेवा
= व्यापारियों ने पुरजोर उठाई मांग

(((कुबेर जीना/मनीष कर्नाटक/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरमपानी में सीटी स्कैन सुविधा उपलब्ध कराने की पुरजोर मांग उठने लगी है। सुविधा के अभाव में मरीजों को रेफर कर दिया जाता है जिससे खतरा कई गुना अधिक बढ़ जाता है। सुविधा उपलब्ध होने पर घायलों को क्षेत्र में ही बेहतर सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
सीएचसी गरमपानी पर बेतालघाट ब्लॉक के साथ ही ताडी़खेत, हवालबाग ब्लाक के ग्रामीण भी निर्भर हैं वही हाईवे पर दुर्घटना होने पर मरीजों को उपचार के लिए सीएचसी गरमपानी लाया जाता है। सिटी स्कैन सुविधा ना होने से मरीजों व घायलों को हायर सेंटर रेफर किया जाता है जिसमें कई बार जिंदगी पर संकट गहरा जाता है। स्थानीय लोगों के अनुसार यदि सीएचसी को सीटी स्कैन सुविधा से लैस कर दिया जाए तो सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों को इसका लाभ मिल सकेगा साथ ही हल्द्वानी पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। व्यापारी नेता महेंद्र सिंह बिष्ट, गजेंद्र नेगी, कुबेर सिंह जीना, मदन मोहन सुयाल, देवेश कांडपाल, रोहित बिष्ट, भैरव नैनवाल, मनोज नैनवाल, फिरोज अहमद, वीरेंद्र सिंह बिष्ट, हरीश चंद्र, पंकज भट्ट, हरीश कुमार, पंकज नेगी, दलीप सिंह आदि लोगों ने सीएचसी गरमपानी को सीटी स्कैन सुविधा से लैस किए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।