= गरमपानी को पांच जबकि बेतालघाट चिकित्सालय को मिलेंगे एक लाख रुपये
= स्थानीय लोगों ने चिकित्सालय स्टाफ को दी शुभकामनाएं

(((दलिप नेगी/मनोज पडलिया/मदन सिंह/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन योजना के तहत अस्पतालों में बेहतर सुविधाओं, व्यवस्थाओं के लिए कायाकल्प अवार्ड के लिए सीएचसी गरमपानी व बेतालघाट का चयन हुआ है। इनामी धनराशि के तौर पर सीएचसी गरमपानी को पांच तथा सीएचसी बेतालघाट को एक लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। अवार्ड मिलने पर क्षेत्रवासियों ने चिकित्सालय स्टाफ को बधाई दी है।
प्रत्येक वर्ष प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं, मशीनों व फर्नीचर के रखरखाव, परिसर में साफ-सफाई, स्टाफ के व्यवहार आदि को लेकर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत गठित कायाकल्प की टीम चिकित्सालयों का निरीक्षण करती है। इस वर्ष भी टीम ने निरीक्षण किया। परिणाम में सीएचसी गरमपानी को बेस्ट सीएचसी के रूप में पांच लाख रुपये की इनामी धनराशि से नवाजा जाएगा। वही सीएचसी बेतालघाट ने भी सूची में जगह बना एक लाख रुपये की इनामी राशि जीती है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक डा. सरोज नैथानी ने सीएमओ नैनीताल को पत्र भेजकर पुरस्कार प्राप्त अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराई है। पिछले वर्ष भी सीएचसी बेतालघाट को अवार्ड मिला था इस वर्ष भी पुरस्कार मिलने पर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों से जुड़े व्यापारी नेताओं व क्षेत्रवासियों ने चिकित्सालय स्टाफ को शुभकामनाएं दी है।