◼️ सुविधाओं के अभाव में मरीजों को नहीं मिल रहा लाभ
◼️दुर्घटना में घायलों को कर दिया जाता हल्द्वानी रैफर
◼️ सुविधाओं तथा चिकित्सकों की कमी से ग्रामीणो में नाराजगी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
तमाम गांवों के मध्य में स्थित सीएचसी गरमपानी व बेतालघाट रैफर सेंटर में तब्दील हो चुके हैं। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के ना मिल पाने से गांव के लोगों को दूरदराज रूख करना पड़ रहा है। दुर्घटनाओं में घायल मरीज भी हायर सेंटर रेफर कर दिए जाते हैं। जिससे कई घायल रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं। सुविधाओं व चिकित्सकों की कमी से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है।
गरमपानी तथा बेतालघाट सीएचसी पर सैकड़ों गांवों के लोग निर्भर है। दूरदराज से लोग उपचार को अस्पताल पहुंचते हैं पर विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती व सुविधाओं का टोटा लोगों के लिए परेशानी बन चुका है। बेतालघाट तथा गरमपानी दोनों ही अस्पतालों में स्त्री रोग विशेषज्ञ ना होने से गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। अस्पताल में दुर्घटनाओं के घायलों को उपचार के लिए ले जाया जाता है पर संसाधन ना होने के चलते घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया जाता है जिससे कई बार रास्ते में ही घायल दम तोड़ चुके हैं। क्षेत्रवासियों के मुताबिक कई बार विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती तथा अस्पतालों को सुविधाओं से लैस किए जाने की पुरजोर मांग उठाई जा चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। लोग परेशानी का सामना करने को मजबूर है। अस्पतालों पर रामगढ़, ताडी़खेत, हवालबाग ब्लाक के ग्रामीण भी निर्भर है पर स्वास्थ्य विभाग सुध लेने को तैयार नहीं है। सुनील मेहरा, कुबेर सिंह जीना, शेखर दानी, पूरन लाल साह, फिरोज अहमद, विरेंद्र बिष्ट, महेंद्र सिंह, कुंदन सिंह आदि लोगों ने दोनो अस्पतालों में चिकित्सकों के रिक्त पदों पर तैनाती के साथ ही सुविधाएं मुहैया कराए जाने की पुरजोर मांग उठाई है।