= कायाकल्प योजना में पाया प्रदेश भर में दूसरा स्थान
= अस्पताल में व्यवस्थाओं के लिए मिलेंगे दस लाख रुपये
= सीएचसी गरमपानी को भी सांत्वना पुरस्कार के रुप में मिलेंगे एक लाख
(((दलिप सिंह नेगी/विरेन्द्र बिष्ट/कुबेर सिंह जीना की रिपोर्ट)))
कायाकल्प योजना में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट ने प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया है।दूसरा स्थान हासिल करने पर सीएससी को व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करने के लिए दस लाख रुपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप दी जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निदेशक सरोज नैथानी ने बकायदा पत्र जारी कर इसकी घोषणा की है। सीएचसी गरमपानी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये पुरस्कार स्वरूप मिलेंगे। क्षेत्रवासियों ने बेतालघाट के प्रदेश भर में दूसरा तथा सीएचसी गरमपानी को सम्मान मिलने पर खुशी जताई है।
प्रदेश सरकार की कायाकल्प योजना के तहत चिकित्सालय के रखरखाव, साफ-सफाई व स्वच्छता, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन, संक्रमण नियंत्रण, स्वच्छता के प्रचार प्रसार तथा चिकित्सालय के बाहर सामुदायिक स्तर पर स्वच्छता व सफाई के प्रचार प्रसार समेत तमाम बिंदुओं पर सर्वे करने के बाद अस्पतालों को पुरस्कृत किया जाता है। इसी क्रम में हुई सर्वे के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेतालघाट को प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल हुआ है जबकि महिला चिकित्सालय हरिद्वार ने पहला स्थान हासिल किया है बेतालघाट को प्रदेश भर में दूसरा स्थान मिलने पर पुरस्कार स्वरूप दस लाख रुपये की धनराशि दी जाएगी। वही सीएचसी गरमपानी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में एक लाख रुपये की धनराशि मिलेगी। सांत्वना पुरस्कार के लिए उप जिला चिकित्सालय वर्ग में 15 चिकित्सालयो को चुना गया है जिससे अस्पताल में व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी। क्षेत्रवासियों ने सीएचसी बेतालघाट तथा गरमपानी को सम्मान मिलने पर इसे कर्मचारियों की मेहनत करार दे खुशी जताई है।