= आए दिन काट रहे वाईफाई की कैबिल
= बाजार में खडी़ बाईको को भी पहुंचा रहे नुकसान
= व्यापारियों ने उठाई कार्रवाई की मांग
(((भीम बिष्ट/कुबेर जीना/हरीश चंद्र/हरीश कुमार की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर स्थित सुयालबाडी़ मुख्य बाजार में अराजक तत्व का बोलबाला हो चुका है आए दिन क्षेत्रवासियों की वाईफाई की केबल काट दी जा रही है वहीं बाजार क्षेत्र में खड़ी बाईकों में भी रात को छेड़छाड़ की जा रही है व्यापारी नेताओं ने मामले में कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है।
हाईवे पर स्थित बजार क्षेत्रों में अराजक तत्वों के हौसले बुलंद हो चुके हैं। अराजक तत्वों को कानूनी कार्रवाई का कानून का डर ही नहीं रह गया है। मुख्य बाजार क्षेत्र में लोगों ने वाईफाई के कनेक्शन लिए हुए हैं अराजक तत्व आए दिन वाईफाई की केबल काट दे रहे हैं जिससे लोगों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय लोगों का आरोप है कि रात के वक्त बजार क्षेत्र में खड़ी बाइकों में भी छेड़छाड़ की जा रही है। जिससे कभी भी बड़ी घटना सामने आने की आशंका बनी हुई है। प्रांतीय नगर उद्योग व्यापार मंडल के जिला संगठन मंत्री मदन सुयाल,कुबेर जीना,अंकित सुयाल, मनीष कर्नाटक आदि ने अराजक तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि हिलावाली की गई तो फिर व्यापारियों को साथ लेकर आंदोलन शुरू किया जाएगा।