🔳मुख्यालय में हुई वारदात से क्षेत्र में हड़कंप
🔳ग्राम प्रधान संगठन के कार्यक्रम में पहुंचे थे घंघरेठी प्रधान
🔳दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगा पुलिस को सौंपी तहरीर
🔳दूसरे पक्ष के युवक ने भी ग्राम प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

ग्राम प्रधान संगठन के आह्वान पर ब्लॉक मुख्यालय बेतालघाट में हो रहे कार्यक्रम के बीच दो पक्षों में हुई मारपीट से हड़कंप मच गया। मुख्यालय में भी अफरा तफरी मच गई। लोगों ने बीच बचाव कर बामुश्किल मामला शांत कराया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा पुलिस को तहरीर सौंपी है। थानाध्यक्ष महेश जोशी के अनुसार दो पक्षों से तहरीर मिली है जांच शुरु कर दी गई है।
गुरुवार को थाने से कुछ दूर बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में ग्राम प्रधान संगठन बेतालघाट के बैनर तले कार्यक्रम प्रस्तावित था। आसपास के गांवों से भी तमाम ग्राम प्रधान मुख्यालय पहुंचे। ग्राम प्रधान घंघरेठी कुंदन सिंह ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया की कार्यक्रम के दौरान डाबर, जोशीखोला निवासी तरुण शर्मा व हल्द्वीयानी निवासी खुशाल सिंह ने उस पर हमला कर दिया। जान से मारने की नियत से उसके साथ मारपीट भी की। पूरी घटना ब्लॉक परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है। आरोप लगाया की मारपीट के दौरान उसकी जेब में रखे नौ हजार रुपये तथा आवश्यक कागजात भी गिर गए हैं। ग्राम प्रधान कुंदन ने थाने में तहरीर सौंप दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। इधर दूसरे पक्ष के भी तरुण शर्मा ने भी पुलिस को तहरीर सौंप बताया है की वह कार्य के सिलसिले से ब्लाक मुख्यालय की ओर जा रहा था की कुंदन सिंह नेगी ने उसके साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी । बचने के लिए जब वह ब्लॉक की ओर गया तो कुंदन ने उसे जान से मारने की नियत से मारपीट शुरु कर दी। आरोप लगाया की कुंदन पुराने मामले में समझौता करने का दबाव बना मारपीट करता रहा। तरुण ने कुंदन नेगी के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है। कहा की भविष्य में भी उसे कुंदन से खतरा है। थानाध्यक्ष बेतालघाट महेश जोशी के अनुसार दोनों पक्षों से तहरीर मिल चुकी है‌। जांच शुरु कर दी गई है।