🔳स्टेट हाइवे पर बमस्यूं क्षेत्र की घटना से मचा हड़कंप
🔳ग्रामीणों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
🔳आग की लपटों को काबू कर बचाया ग्रामीण का मकान
🔳आसपास के क्षेत्रों के जंगल भी आग की चपेट में आए

((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे पर बमस्यूं क्षेत्र में जंगल से धधकी आग की लपटें आवासीय भवन के नजदीक तक पहुंचने से अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बामुश्किल आग पर काबू पाया। गनीमत रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया। आसपास के मुसौली, हिडा़म व मंडलकोट गांव से सटे जंगल भी आग की चपेट में आ गए।

पर्वतीय क्षेत्रों में वनाग्नि की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। पहले ही तमाम गांवों से सटे जंगल आग से राख हो चुके हैं। बेसकिमती वन संपदा के साथ ही किसानों के आड़ू व पूलम के बगीचों को भी नुकसान पहुंच चुका है। जंगलों के आग की चपेट में आने से मवेशियों के लिए चारा पत्ती का संकट गहरा गया है। शनिवार को खैरना- रानीखेत स्टेट हाइवे पर बमस्यूं क्षेत्र में कुंजगढ़ नदी से सटी पहाड़ी में धधकी आग विकराल होती चली गई। धीरे धीरे आग की लपटें स्थानीय चंदन सिंह के मकान के नजदीक तक पहुंचने लगी। आवासीय मकान तक लपटें पहुंचने से हड़कंप गया। ग्रामीणों ने बगैर समय गवांए आग बुझाने को अभियान शुरु किया। करीब दो घंटे तक आग से जुझने के बाद बमुश्किल ग्रामीण आग पर काबू पाने में सफल हो सके। आग को काबू किए जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। इस दौरान नरेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, अक्षय मेहरा, श्याम सिंह मेहरा, हिमांशु मेहरा, चंदन सिंह, दीपा मेहरा, तुलसी देवी, ममता देवी आदि मौजूद रहे‌।