= यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे इसके लिए उठाया गया कदम
= इसी दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री भी शहर में रहेंगे मौजूद
= भार वाहन बाजार में नहीं कर सकेंगे प्रवेश
(((हल्द्वानी से संजय चौधरी की रिपोर्ट)))
प्रशासन ने सुचारु यातायात के लिये एचडी फाउण्डेशन स्कूल पार्किंग के साथ ही राज्य आन्दोलनकारियों एवं अतिथियों की पार्किंग व्यवस्थारामलीला मैदान हल्द्वानी में की है। कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कलाकार एवं स्कूली छात्रों के वाहन रामलीला मैदान हल्द्वानी में पार्क होंगे एवं सम्मानित अतिथियों के वाहन भी यहीं पार्क किये जायेंगे। भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय पार्किंग अतिथिगण के लिए आरक्षित पार्किंग में सरस मार्केट पार्किग आरक्षित है। मीडिया बन्धुओं के लिए तहसील हल्द्वानी परिसर में पार्किंग तथा राजकीय वाहनों की पार्किंग के लिये आयुर्वेदिक अस्पताल के बेसमेंट की पार्किंग तथा दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग के लिए पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर नियत किया गया है।
बड़े भार वाहक वाहनों का रूट डायवर्ट
पुलिस मीडिया सेल से जारी सूचना के अनुसार बरेली रोड से आने वाले व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भार वाहक वाहन मण्डी बाईपास होण्डा शोरम तिराह से टीपी नगर तिराह से देवलचौड तिराह पर आयेगे ओर यही से रामपुर रोड की ओर से आने वाले व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भार वाहक वाहन देवलचौड़ तिराहे से गैस गोदाम रोड होते हुए लालडॉट से पनचक्की तिराहे से कॉलटैक्स, नारीमन काठगोदाम से अपने गन्तव्य को जायेंगे। कालाढूंगी रोड से आने वाले व पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले भार वाहक वाहन लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहे से कॉलटैक्स, नारीमन काठगोदाम से अपने गन्तव्य जायेंगे। पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाले भार वाहक वाहन बरेली रोड को नारीमन तिराहा, खेड़ा तिराहा, तीनपानी बाईपास तिराहा से तथा कालाढूंगी/रामपुर रोड को जाने वाले वाहन कॉलटैक्स तिराहा से पनचक्की से लालडॉट होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगे। शहर में किसी भी प्रकार का भार वाहन प्रवेश नहीं करेगा। स्थापना दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हो रहे राज्य आन्दोलनकारी, अल्मोड़ा अर्बन बैंक मार्ग का प्रयोग कर मिनी स्टेडियम पहुॅचेंगे, जिनके वाहन एच.डी. फाउण्डेशन स्कूल में पार्क किये जायेंगे। स्थापना दिवस में शामिल हो रहे अतिथिगण के वाहनों के लिए भूतपूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड परिसर की आरक्षित पार्किंग में पार्क किये जायेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने वाले मीडिया कर्मियों के वाहन कार्यालय लोक निर्माण विभाग के परिसर में पार्क किये जायेंगे। राजकीय वाहन तहसील हल्द्वानी परिसर में पार्क किये जायेंगे।