= भागता भारत मिशन के तहत लोहाली गांव में हुई दौड़ प्रतियोगिता
= विभिन्न आयु वर्ग के बालक बालिकाओं ने दिखाया दमखम

(महेन्द्र कनवाल/हरीश चंद्र/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))

भागता भारत मिशन के तहत बेतालघाट ब्लॉक के लोहाली गांव में विभिन्न आयु वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता हुई। 400 मीटर बालक वर्ग में चंदन जबकि बालिका वर्ग में पूजा भट्ट ने बाजी मारी। विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए।
ब्लॉक के लोहाली गांव में भागता भारत मिशन के तत्वधान में बालक तथा बालिका वर्ग के अंडर 14 तथा 17 वर्ग में 400, 800,1600 तथा 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता हुई। 400 मीटर बालक वर्ग में चंदन जोशी पहले, अंकित बिष्ट दूसरे तथा राहुल रावत तीसरे स्थान रहे वहीं बालिका वर्ग में पूजा भट्ट पहले, जिया सुयाल दूसरे तथा आकांक्षा तीसरे पायदान पर रही। 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में हर्षित, हिमांशु व गौरव पहले दूसरे तीसरे पायदान पर रहे जबकि बालिका वर्ग में नूतन ने बाजी मारी। लतिका व हिमानी दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे। 1500 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में ममता, शिवानी तथा अंजू पहले दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे जबकि 3000 मीटर दौड़ बालक वर्ग में कमल विजेता बने जबकि हिमांशु व प्रवीण दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे। विजेताओं को पुरस्कार बांटे गए। मिशन के कोऑर्डिनेटर अशोक कुमार के अनुसार मिशन का उद्देश्य भारत के हर बच्चा स्वस्थ रहें और खेलों में भविष्य बना सकें। इस दौरान तेज प्रकाश, विनय भट्ट, कमल भट्ट, चंद्रशेखर, हिम्मत सिंह, नारायण दत्त सुयाल आदि मौजूद रहे।