= सड़कें बदहाल स्वास्थ्य सुविधाओं का भी है बुरा हाल
= तमाम गांवों का दौरा कर सुनी जन समस्याएं
(((हरीश कुमार/राजू लटवाल/भाष्कर आर्या की रिपोर्ट)))
विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही अब विभिन्न पार्टियों के नेताओं की दौड़ गांव की ओर तेज हो गई है। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री ने अल्मोड़ा भवाली राजमार्ग से सटे तमाम गांवों का दौरा कर लोगों से संपर्क साधा। गांवों में बदहाल सड़कों व अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। दो टूक कहा कि प्रदेश व केंद्र सरकार गांव की ओर ध्यान नहीं दे रही।
पूर्व दर्जा राज्यमंत्री राजेंद्र बाराकोटी ने अल्मोड़ा भवाली राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे बेड़गांव, नौगांव, काकडी़घाट, ओखिंना आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया लोगों की जन समस्याएं सुनी। समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष का भरोसा दिलाया। कहा कि गांव की समस्याओं के समाधान को गंभीरता से प्रयास किया जाएगा। बदहाल सड़कों, स्वास्थ्य सुविधाओं समेत अन्य समस्याओं के लिए केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि गांवों के लोगों की सुध नहीं ली जा रही। गांव के लोग परेशान हैं बावजूद सरकार को कोई लेना देना नहीं। महंगाई आसमान छू रही है वही बेरोजगारी भी बढ़ते जा रही है जिससे लोग परेशान हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। इस दौरान महेंद्र कनवाल, हरक सिंह, जीवन सिंह, धन सिंह, चंदन राम, जीवन राम, सुंदर लाल, गोपाल सिंह कनवाल, उमेद सिंह, मोहन सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।