= समय पर एमबी पूरा करने के निर्देश
= समय उपरांत एमबी हो पूरी इसके लिए बीडीओ की जिम्मेदारी तय
= हिलाहवाली करने पर होगी कार्रवाई
= बीडीसी की बैठक में अवर अभियंता पर खुलेआम नोट उछालने का मामला

(((भाष्कर आर्या/हरीश कुमार/पंकज नेगी/कुबेर जीना की रिपोर्ट)))

बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय में बीडीसी बैठक में निर्माण कार्यो की एमबी ना करने का आरोप लगा भरी सभा में खुलेआम अवर अभियंता पर प्रधान के नोट फेंके जाने के मामले पर मुख्य विकास अधिकारी ने कड़ा रुख अपना लिया है। ब्लाक के तहत सभी गांवों में हुए कार्यों की समय पर एमबी करने के निर्देश दिए गए हैं वही एमबी समय पर हो इसके लिए खंड विकास अधिकारी की भी जिम्मेदारी तय कर दी गई है। निर्माण कार्यों की समय पर एमबी हो सके इसकी मॉनिटरिंग बीडीओ करेंगे वहीं लापरवाही पर कार्रवाई भी की जाएगी। जिला विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी के अनुसार लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाऐगी। वही ग्राम प्रधान से लिखित में शिकायत मिलने के बाद अवर अभियंता के खिलाफ जांच शुरू होगी।

सोमवार को बेतालघाट ब्लॉक मुख्यालय स्थित सभागार में हुई बीडीसी की बैठक में अजीबोगरीब मामला सामने आया था। सिरौडी़ गांव की ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंता पर कमीशन खोरी का खुला आरोप लगाया। यही नहीं गुस्से में आपा खोई ग्राम प्रधान ने पर्स से नोट निकाल अवर अभियंता के सिर पर उड़ा दिए। पूर्व में भी कमीशन दिए जाने का आरोप लगाया। इस पर बैठक में मौजूद अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने भी खूब हंगामा काटा। बाद में अवर अभियंता व ग्राम प्रधान से सीडीओ डा. संदीप तिवारी ने वार्ता की जिसमें ग्राम प्रधान ने पूर्व में तीन बार कमीशन दिए जाने का हवाला दिया। अन्य ग्राम प्रधानों ने बताया कि अवर अभियंता आसानी से एमबी नहीं करते। अवर अभियंता ने सीडीओ को बताया कि डूयूटी ट्रेनिंग में लगे होने के चलते एमबी में विलंब हुआ। अवर अभियंता ने कमीशन का आरोप सिरे से नकार दिया। बीडीसी की बैठक में हुई घटना पर मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी ने भी सख्त रुख अपना लिया है। सीडीओ के अनुसार लिखित में शिकायत मिलने के बाद अवर अभियंता के खिलाफ जांच शुरू होगी। कहा कि निर्माण कार्यों की एमबी समय से करने के निर्देश दिए गए हैं। एमबी समय पर हो इसके लिए बीडीओ की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई है। साफ कहा कि यदि भविष्य में ऐसी कोई शिकायत सामने आएगी आई तो बख्सा नही जाऐगा। क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में खुलेआम कमीशन खोरी का आरोप लगने के बाद मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इंटरनेट मीडिया पर भी मामला खूब वायरल हो रहा है।