◾ रोजाना बाइक सवार रपट कर हो रहे चोटील
◾ व्यापारियों ने संबंधित विभाग पर लगाया उपेक्षा का आरोप
◾जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे की बदहाली आवाजाही करने वाले यात्रियों पर भारी पड़ रही है। पातली क्षेत्र में कई बाइक सवार रपट कर चोटिल हो चुके हैं बावजूद विभागीय अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं। स्थानीय व्यापारियों ने संबंधित विभाग पर उपेक्षा किए जाने का आरोप लगा है।
रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर जगह-जगह खतरा मुंह उठाए खड़ा है आवाजाही करने वाले यात्रियों व वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पातली क्षेत्र में कॉजवे दुर्घटना का सबब बन चुका है। कई बाइक सवार रपट कर चोटिल हो चुके हैं बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे। पूर्व में कोजवे में लाखों रुपये से मरम्मत का कार्य भी किया गया पर गुणवत्ताविहीन कार्यों के चलते कुछ ही दिनों में निर्माण कार्य जवाब दे गए अब बदहाली का दंश झेल रहा कॉजवे में दुर्घटना का खतरा बन चुका है। स्थानीय व्यापारी आनंद सिंह नेगी, हरि सिंह, चंदन सिंह, गजेन्द्र सिंह, विरेंद्र सिंह बिष्ट, राकेश, गुमान सिंह आदि लोगों ने कॉजवे को दुरुस्त किए जाने की मांग उठाई है। दो टूक चेतावनी दी है कि यदि ध्यान नहीं दिया गया तो फिर व्यापारी आंदोलन को विवश होंगे।