leopard

= पशुपालक के दुधारु पशु को बनाया निवाला
= क्षेत्र पंचायत सदस्य ने उठाई मुआवजा देने की मांग

(((मनीष कर्नाटक/अंकित सुयाल/राजू लटवाल की रिपोर्ट)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाइवे से सटे तमाम गांवो में मवेशियों को मार डालने के बाद अब मवेशीखोर गुलदार ने चापड़ गांव की ओर रुख कर लिया है। गांव के पशुपालक के दुधारू पशु को मार डाला। क्षेत्र पंचायत सदस्य ने वन विभाग से पशुपालक को मुआवजा देने की मांग की है। इधर सुयालबाडी़ के समीप कमोली गांव में भी गुलदार का आतंक जोर पकड़ गया है
पातली, मलौना, खुशहालकोट, बमस्यू आदि क्षेत्रों में मवेशियों को मारने डालने के बाद अब मवेशीखोर गुलदार ने चापड़ गांव की ओर रुख कर लिया है। दिनदहाड़े ही गुलदार ने स्थानीय बालम सिंह राणा की दुधारु गाय को निवाला बना लिया। दिनदहाड़े ही गुलदार के आबादी के करीब तक पहुंच जाने से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। लगातार मवेशियों को मार डालने से पशुपालकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई बार आवाज उठाए जाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही। क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय नेगी ने वन विभाग से पशुपालक को मुआवजा देने तथा गांव में पिंजरा लगा मवेशीखोर गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई है। सुयालबाडी़ के आसपास के गांवों में भी गुलदार की धमक तेज हो गई है। बीते दिनों गुलदार ने कमोली गांव में पशुपालक के मवेशी पर हमला कर दिया। हालांकि हो हल्ला करने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।