leopard

= पशुपालकों को हो रहा नुकसान
= ग्रामीणों ने उठाई आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग

(((सुनील मेहरा/विरेन्द्र बिष्ट/फिरोज अहमद)))

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे से सटे बलियाली गांव में मवेशीखोर गुलदार का आतंक बढ़ गया है। दिनदहाड़े ही गुलजार मवेशियों को मार डाल रहा है। जिससे ग्रामीणों में भी दहशत व्याप्त है। पशुपालकों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है।

बलियाली गांव में लगातार गुलदार का आतंक बढ़ने से ग्रामीण खौफजदा है। गुलदार आबादी के पास तक पहुंच जा रहा है जिस कारण लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी भय बना हुआ है। महिलाओं का खेतों में जाना मुश्किल हो चुका है मवेशीखोर गुलदार ने गांव के पशुपालकों के कई पशुओं को मार डाला है जिससे पशुपालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। गांवो में पशुपालकों के रोजगार का एकमात्र जरिया भी खत्म होते जा रहा है। बीती शाम गुलदार ने शेखर तिवारी की बकरी को मार डाला। लोगों ने हो-हल्ला किया पर दिनदहाड़े ही गुलदार बकरी को उठा ले गया। ग्रामीणों ने गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की है। साथ ही पशुपालकों को मुआवजा देने की मांग भी उठाई है।