= लगातार बढ़ रही तादाद से लोग परेशान
= जल्द समिति का गठन कर शुरू होगी कार्रवाई
= राष्ट्रीय राजमार्ग पर हो चुकी कई घटनाएं, राहगीरों पर भी हमलावर हो रहे गोवंशीय पशु
(((कुबेर सिंह जीना/मनीष कर्नाटक/महेंद्र कनवाल की रिपोर्ट)))
गोवंशीय पशुओं को आवारा छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग उठने लगी है। लोगों का कहना है की गोवंशीय पशुओं को राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवारा छोड़ दिया जा रहा है जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है। कानों में टैग लगे गोवंशीय पशुओं से उनके मालिकों की पहचान कर अब मुकदमा दर्ज कराए जाने की कार्यवाही की जाऐगी।
गोवंशीय पशुओं की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है। गांवों के लोग गोवंशीय पशुओं को राष्ट्रीय राजमार्ग तथा अन्य छोटे छोटे बाजारों में आवारा छोड़ जा रहे हैं जिससे दुर्घटना का खतरा बढ़ रहा है। राहगीरों पर भी गोवंशीय पशु हमलावर हो रहे हैं। जिससे खतरा बढ़ गया है। स्कूल आवाजाही करने वाले नौनिहालों पर भी खतरा मंडरा रहा है। अब गोवंशीय पशुओं को आवारा छोड़ने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग उठी है। लोगों का कहना है कि गोवंशीय पशुओं के कानों में लगे टैग के आधार पर उनके मालिकों की पहचान कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। इसके लिए एक समिति का गठन भी किया जाएगा। समिति गोवंशीय पशुओं को आवारा छोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस प्रशासन को पत्राचार भी करेगी।