= राजस्व पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी
= गंभीर रूप से घायल को किया गया हायर सेंटर रैफर
= मजखाली से वापस लौटने के बाद दो युवकों में हुआ था विवाद
(((महेंद्र कनवाल/पंकज नेगी/राजू लटवाल की रिपोर्ट)))
सुदूर गाड़ी गांव में युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल किए जाने के मामले में राजस्व पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजस्व पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। वर्धा से आसपास के गांव के लोगों में भी रोष व्याप्त है। लोगों ने शांत गांवो में इस प्रकार की घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है।
बीते शनिवार को सूदूर गाड़ी बैंड नामक स्थान पर गाड़ी गांव निवासी देवेंद्र बिष्ट पर गांव के ही एक युवक ने धारदार हथियार से जानलेवा कर दिया था। गर्दन बचाने के प्रयास में देवेंद्र के बाये हाथ की हथेली व अंगुली काफी कट गई। रानीखेत राजकीय चिकित्सालय में देवेंद्र का प्राथमिक उपचार किया गया, उसके हाथ में डेढ़ दर्जन टांके लगाने पड़े। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। देवेंद्र की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने हमले के आरोपी नारायण दत्त जोशी के खिलाफ धारा 324, 325 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। राजस्व उपनिरीक्षक गोपाल राम ने बताया कि आरोपी नारायण दत्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं शांत समझे जाने वाले गांव में इस प्रकार की घटना से ग्रामीण भी दहशत में है। ग्रामीणों में गहरा रोष भी व्याप्त है। ग्रामीणों ने मामले में कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।