◾ करोड़ों रुपयों की लागत से तैयार योजना में भ्रष्टाचार का आरोप
◾लंबा समय बीतने के बावजूद गांवों के वासिंदे पानी को परेशान
◾ कांग्रेसी नेता ने उठाई जिम्मेदारो के खिलाफ कार्रवाई की मांग
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर रामगाढ़ क्षेत्र में शिप्रा नदी पर बनी बारगल – कफूल्टा पेयजल पंपिंग योजना से गांवों के वासिदों को लाभ न मिलने का मामला तूल पकड़ गया है। कांग्रेसी नेता ने योजना में बरती जा रही लापरवाही की जांच कर दोषियों को दंडित करने की मांग उठा मामला सीएम पोर्टल पर दर्ज कराया है। आरोप लगाया है की करोड़ों रुपयों से तैयार योजना में लापरवाही का खामियाजा का गांवों के वासिदों को भुगतना पड़ रहा है।
बेतालघाट के तमाम गांवों को पेयजल आपूर्ति को करोड़ों रुपयों की धनराशि से कुछ वर्ष पूर्व शिप्रा नदी पर पेयजल पंपिंग योजना का निर्माण किया गया। उम्मीद थी की गांवों के वासिदों को पेयजल संकट से निजात मिल सकेगी पर आज तक लोगों को उक्त योजना का समुचित लाभ नहीं मिल रहा है। गांवों के वासिदों को पेयजल संकट से तमाम परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। कांग्रेसी नेता कृपाल सिंह मेहरा ने करोड़ों रुपयों से तैयार योजना का लाभ न मिलने पर गहरी नाराजगी जताई है। योजना की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठा मामला मुख्यमंत्री समाधान पोर्टल में दर्ज करा दिया है‌। आरोप लगाया है की योजना के निर्माण में बड़ी लापरवाही बरती गई है जिस कारण गांवों के वासिदों को लाभ नहीं मिल रहा है। कांग्रेसी नेता ने दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग भी की है।