◼️ उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव ने पुलिस को दी तहरीर

◼️ राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के दौरान कुछ युवाओं ने मचाया था उत्पात
◼️ तमंचे लहराकर दहशत फैलाने का भी था आरोप
◼️थानाध्यक्ष बोले – लिप्त आरोपितों के खिलाफ होगी कड़ी कानूनी कार्रवाई

(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))

बेतालघाट में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप के दौरान अराजकता किए जाने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उत्तराखंड बॉक्सिग एसोसिएशन के सचिव की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सचिव ने घटना को शर्मनाक करार दे पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। थानाध्यक्ष मनोज नयाल के अनुसार मामले में जांच शुरू कर दी गई है।। बताया की घटना में संलिप्त पाए जाने वाले अराजक तत्वों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।
बेतालघाट क्षेत्र में राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान बीते शुक्रवार को हुए हंगामे पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है उत्तराखंड बॉक्सिंग एसोसिएशन के सचिव गोपाल सिंह खोलिया ने थाना पुलिस बेतालघाट को मामले में तहरीर सौंप जांच की मांग उठाई है। बताया कि शुक्रवार शाम कुछ अराजक तत्वों ने परिसर में पहुंच अराजकता की। अराजकता पर आमादा युवको ने जान से मारने की धमकी भी दी जिससे चैंपियनशिप में पहुंचे कोच व खिलाड़ी दहशत में आ गए। सचिव ने घटना को शर्मनाक करार दे पुलिस से मामले में जांच की मांग उठाई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है। थानाध्यक्ष मनोज नयाल के अनुसार तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी गई है।