= सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुटी पुलिस
= पूर्व सैनिक ने एसबीआई काकडी़घाट तथा खैरना शाखा पर भी लगाया लापरवाही का आरोप
= स्थानीय व्यापारियों ने भी की घटना के खुलासे की मांग

(((हेमंत साह/ मनीष कर्नाटक/अंकित सुयाल की रिपोर्ट)))

खैरना बाजार क्षेत्र में पूर्व सैनिक का एटीएम कार्ड बदलने के बाद पैसे निकाले जाने के बाद खरीदारी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली भवाली में मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज जुटा आरोपितों तक पहुंचने के लिए पुलिस टीम गंभीरता से जुट गई है। इधर पूर्व सैनिक भवान सिंह ने मामले में एसबीआई काकडी़घाट शाखा तथा खैरना शाखा पर भी लापरवाही का आरोप लगाया है। स्थानीय व्यापारियों ने भी जल्द मामले के खुलासे की मांग उठाई है।

बीते बुधवार को ताडी़खेत ब्लॉक के गडस्यारी गांव निवासी भवान सिंह का खैरना एसबीआई शाखा में एटीएम बदल दिया गया। एटीएम में पहले से मौजूद तीन शातिरो स ने बड़ी बड़े शातिराना अंदाज में पूर्व सैनिक के साथ धोखाधड़ी की। एटीएम बदलने के बाद एक शातिर ने बीओबी की खैरना शाखा से बीस हजार रुपये निकाले उसके बाद नैनीताल स्थित शॉपिंग मॉल से 17 हजार रुपये से ज्यादा की खरीदारी भी कर ली गई। पूर्व सैनिक के साथ ठगी से बाजार क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शुक्रवार को पूर्व सैनिक भवान सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पूर्व सैनिक भवान सिंह के अनुसार एटीएम कार्ड बदले जाने के बाद एसबीआई की काकडी़घाट शाखा में सूचना देने के बावजूद समय पर एटीएम कार्ड बंद नहीं किया गया वहीं खैरना शाखा में एटीएम में भीड़ होने पर भी सवाल उठाए हैं। इधर चौकी इंचार्ज खैरना गुलाब सिंह के अनुसार मामले में जांच शुरू कर दी गई है। बैंकों से सीसीटीवी फुटेज भी जुटा ली गई है। पुलिस टीम ने जल्द मामले के खुलासे का दावा किया है।