🔳 इलाज के दौरान इंचार्ज की हल्द्वानी में हो चुकी है मौत
🔳 मृतक के बेटे ने पुलिस को सौंपी तहरीर
🔳 खैरना पुलिस जांच में जुटी, घटनास्थल का किया मौका मुआयना
🔳 हाटमिक्स प्लांट कर्मियों के बयान भी किए गए दर्ज
{{{{ टीम तीखी नजर की रिपोर्ट}}}}

अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर छड़ा के समीप हुई दुर्घटना में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया है। मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरु कर दी है। खैरना पुलिस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर हाटमिक्स प्लांट कर्मियों के बयान किए। चौकी प्रभारी खैरना धर्मेंद्र कुमार के अनुसार प्रत्येक बिन्दु पर गहनता से जांच की जा रही। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी।
हाइवे पर बीते शनिवार को कैंची से दिल्ली वापसी कर रहे पर्यटकों की कार ने छड़ा क्षेत्र में स्थित हाटमिक्स प्लांट के इंचार्ज खुर्द, खैडा़, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)निवासी सुखबीर सिंह ( 59) पुत्र मंगल सिंह को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रुप से घायल हुए सुखबीर को सीएचसी गरमपानी में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर किया गया। डा. सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के दौरान सुखबीर की मौत हो गई। सूचना पर अलीगढ़ से स्वजन हल्द्वानी पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। देर शाम मृतक के पुत्र सोन कुमार पंकज ने कोतवाली भवाली में दुर्घटना में शामिल कार के चालक के खिलाफ तहरीर सौप कार्रवाई की मांग उठाई। विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने भी जांच शुरु कर दी है। चौकी पुलिस खैरना की टीम ने चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार की अगुवाई में घटनास्थल पर पहुंच मौका मुआयना किया। प्लांट कर्मियों के बयान भी लिए गए। दुर्घटना में शामिल कार को भी कब्जे में ले लिया गया। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार के अनुसार सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।