= परिवार के दो और स्वजन संक्रमित
= दोनों को किया गया होमआइसोलेट
= मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस जांच में जुटी
(((मनीष कर्नाटक/कुबेर जीना/दीपू लटवाल की रिपोर्ट)))
बेतालघाट ब्लॉक के चडयूला गांव निवासी संक्रमित युवक के फरार होने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है संक्रमित युवक के परिवार के दो और सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
गुरुवार को बेतालघाट ब्लॉक के चडयूला गांव निवासी युवक कोरोना की पुष्टि हुई थी। चिकित्सकीय दल घर पहुंचा तो संक्रमित युवक घर से फरार हो गया। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना बेतालघाट में फरार संक्रमित युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। इधर संक्रमित युवक के दो और स्वजन कोरोना संक्रमित मिले है। दोनों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उधर बेतालघाट के थाना अध्यक्ष बलवंत सिंह कंबोज के अनुसार मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।