= एसडीआरएफ की टीम ने हाईवे पर चलाया जागरूकता अभियान
= तंबाकू से होने वाली बीमारियों की दी जानकारी
= लोगों से किया गया तंबाकू से दूर रहने का आह्वान
(((टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
एसडीआरएफ की टीम ने अल्मोड़ा हल्द्वानी हाईवे पर विभिन्न स्थानो पर अभियान चलाकर लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी दी। टीम के सदस्यों ने लोगों से तंबाकू से दूर रहने का आह्वान किया।
एसडीआरएफ की छड़ा इकाई ने एसडीआरएफ प्रभारी अर्जुन बिष्ट की अगुवाई में हाईवे पर गरमपानी, खैरना, रातीघाट, रामगाढ़ आदि तमाम क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया। टीम के सदस्यों ने लोगों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों की जानकारी दी। कहा कि तंबाकू के इस्तेमाल से कैंसर समेत अन्य गंभीर बीमारी होती हैं। तंबाकू से लोग गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे है। तंबाकू के सेवन से लगातार मौतें हो रही हैं। एसडीआरएफ की टीम ने लोगों से तंबाकू का सेवन ना करने का आह्वान किया। कई लोगों को शपथ भी दिलाई गई। गांवो में भी लोगों को जागरूक करने की अपील की गई। इस दौरान एसडीआरएफ के नवीन कुमार, कैलाश राम, गणेश मेहरा, जीवन सिंह आदि मौजूद रहे।