= लगातार बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ
= समीपवर्ती सूरीफार्म गांव की महिला भी संक्रमित

((( पंकज भट्ट/हरीश कुमार/पंकज नेगी/पंकज नेगी की रिपोर्ट)))

कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है। जवाहर नवोदय विद्यालय में बड़ी संख्या में नौनिहालों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब जीआइसी खैरना में प्रधानाचार्य समेत दो नौनिहाल संक्रमित पाए गए हैं वहीं समीपवर्ती गांव की एक महिला में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी एहतियातन कदम उठाने की कवायद तेज कर दी है।

जवाहर नवोदय विद्यालय गंगरकोट(सुयालबाडी़) में प्रधानाचार्य समेत छह 96 नौनिहालों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब जीआइसी खैरना में प्रभारी प्रधानाचार्य समेत दो नौनिहाल संक्रमित पाए गए हैं। बीते दिनो एक नौनिहाल के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर विद्यालय में आरटीपीसीआर शिविर लगा 20 लोगों के स्वैब के नमूने जुटाए गए थे जिसमें सोमवार को आई रिपोर्ट में प्रभारी प्रधानाचार्य समेत दोनों नौनिहाल संक्रमित पाए गए हैं। वही समीपवर्ती सूरीफार्म गांव निवासी महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है। कोरोना के नोडल अधिकारी मदन गिरी गोस्वामी ने इसकी पुष्टि की है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सभी जरूरी एहतियातन कदम उठाने शुरू कर दिए गए हैं साथ ही मॉनिटरिंग भी तेत कर दी गई है।