= दोनो विद्यार्थियों को किया गया होम आइसोलेट

= विशेष टीम का गठन कर अब विद्यालय के अन्य छात्रों व गुरुजनों का होगा आरटीपीसीआर टेस्ट

बेतालघाट ब्लॉक के जीआइसी रातीघाट के दो नौनिहाल संक्रमित पाए गए हैं। हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग ने विशेष टीम का गठन कर अन्य सभी विद्यार्थियों व कर्मचारियों की आरटीपीसीआर जांच का निर्णय लिया है। संक्रमित पाए गए दोनो विद्यार्थियों को होम आइसोलेट कर दिया गया है ।

बीते एक माह पूर्व जीआइसी रातीघाट में चार नौनिहालों के संक्रमित पाए जाने के बाद अब एक बार फिर दो विद्यार्थियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। एक जस्याघुना तथा दूसरा पाडली गांव निवासी है। दोनों विद्यार्थियों को होम आइसोलेट किया गया है वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. सतीश पंत के अनुसार अब कांटेक्ट हिस्ट्री के आधार पर पूरे विद्यालय के विद्यार्थियों व कर्मचारियों का आईटीपीसीआर टेस्ट किया जाएगा। विद्यार्थियों को आइसोलेट करने के साथ ही मॉनिटरिंग भी तेज कर दी गई है। चिकित्सा प्रभारी ने लोगों से मास्क लगाने तथा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने का आह्वान किया है।