= बाजार में चर्चाओं का बाजार गरम
= क्षेत्र वासियों ने किया पुलिस से वाहन स्वामी का पता लगाए जाने की मांग
(((पंकज नेगी/हरीश चंद्र/फिरोज अहमद की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग पर खैरना मुख्य बाजार में बीते सप्ताह भर से भी अधिक समय से संदिग्ध हालत में खड़ी कर चर्चा का विषय बन गई है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से वाहन के स्वामी का पता लगाए जाने की मांग उठाई है।
खैरना बाजार स्थित लकड़ी टाल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार यूके06 एक्स 0063 पिछले कई दिनों से लावारिस हालत में खड़ी है। कई दिनों से खड़े वाहन के स्वामी के ना पहुंचने पर बाजार क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार भी गरम है। लोग संदिग्ध हालत में खड़ी कार के अलग अलग मायने निकाल रहे हैं। स्थानीय व्यापारी कैलाश कांडपाल के अनुसार कार को सप्ताह भर से अधिक समय हो गया है पर वाहन को लेने कोई नहीं आया है। पुलिस को भी सूचना दे दी गई है। क्षेत्रवासियों ने तत्काल मामले के खुलासे की मांग उठाई है।