◾प्राथमिक उपचार के बाद किया गया हायर सेंटर रेफर
◾ रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर डौरब क्षेत्र की घटना
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
रानीखेत – खैरना स्टेट हाईवे पर डौरब क्षेत्र में कार असंतुलित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में पिता पुत्र घायल हाे गए। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
गरुड़ (बागेश्वर) निवासी किशन सिंह पांगती कार यूके 02 – 5787 से हल्द्वानी से गांव की ओर रवाना हुए। शाम को रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर डौरब क्षेत्र के समीप पहुंचे ही थे की चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा। नतीजतन तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर कार खाई की ओर जा गिरी। तीखे ढलान वाली पहाड़ी पर करीब 70 मीटर गहरे में पलटने के बाद कार चीड के पेड के सहारे अटक गई। हादसे में किशन सिंह व उनके पिता चंदर सिंह घायल हो गए। आसपास के लोग मदद को पहुंचे। पुलिस व आपातकालीन 108 सेवा को भी सूचना भेजी गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से क्षतिग्रस्त कार में फंसे घायलों को बाहर निकाल सड़क तक लाया गया। एंबुलेंस से गोविंद सिंह माहरा नागरिक चिकित्सालय रानीखेत पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया।