🔳पुलिस ने कार सीज कर लाइसेंस निरस्तीकरण को कर दी संस्तुति
🔳हाइवे पर दोपांखी क्षेत्र में बाइक सवार को ग़लत दिशा में जाकर मारी टक्कर
🔳पुलिस की जांच में चालक के शराब के नशे में होने की हुई पुष्टि
((( टीम तीखी नजर की रिपोर्ट)))
अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे पर दोपांखी क्षेत्र में शराब के नशे में धुत कार चालक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस खैरना पुलिस की टीम ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। कार को भी सीज कर दिया गया। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार चालक के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति भी आरटीओ हल्द्वानी को कर दी गई है।
हाइवे पर अतिसंवेदनशील दोपांखी क्षेत्र में दुर्घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी दिलीप कुमार मय टीम मौके की ओर रवाना हुए। घटना स्थल पर द्वाराहाट से हल्द्वानी की ओर जा रही कार व भवाली से गरमपानी की ओर आ रहे बाइक सवार की आमने सामने भिड़ंत से हाइवे जाम होने पर पुलिस ने पहले यातायात सुचारु करवाया। जांच में कार यूके 04 जे 0720 के द्वाराहाट निवासी चालक के गलत दिशा में जाकर बाइक सवार को टक्कर मारने की बात सामने आई। जांच में कार चालक के शराब के नशे में होने की भी पुष्टि हुई। कार चालक को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। चौकी प्रभारी दिलीप कुमार के अनुसार कार को भी सीज कर दिया गया है जबकि शराब के नशे में कार दौड़ाने पर चालक के लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति भी कर दी गई है। साफ कहा की यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।